नई दिल्ली। नई दिल्ली से भाजपा की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने लोकसभा क्षेत्र मे मेगा रोड़ शो के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से अपने लिए वोट एवं समर्थन मांगा। जगह-जगह लोगो ने लेखी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था, कार्यकर्ता जिनमे बड़ी संख्या मे नोजवान और महिलाएं भी मौजूद थीं।
हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता थे, दूर दूर तक बाइक्स और कार का काफिला देखने योग्य था, काफिला तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा था, मेगा रोड शो सुबह 8 बजे से शरु होके दोपहर 1 बजे तक सम्पन्न हुआ। मेगा रोड शो बी.आर.केम्प, संजय केम्प, सरोजनी नगर, किदवई नगर, लक्ष्मीबाई नगर, लोधी रोड होते हुए खान मार्केट के नजदीक सम्पन्न हुआ। लेखी ने जनता को संबोधित करते हुआ कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम जीत रहे हैं और 12 मई को जनता विकास के नाम पर वोट देगी और विपक्ष को मुँह तोड जवाब देगी।