बसपा की बनी सरकार, तो सबको मिलेगा स्थायी रोजगार : मायावती


-बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली की रैली में भाजपा-कांग्रेस-आप को जमकर कोसा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को दिल्ली में उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजवीर सिंह समेत दिल्ली के सभी पांचों प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैली को संबोधित कर जहां बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से 12 मई को वोटिंग की अपील की, वहीं अपने चिर-परिचित अंदाज में भाजपा, कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर निशाना भी साधा। मायावती ने रैली में सर्वसमाज के उत्थान के लिए दिल्ली के मतदाताओं को एकजुट हो जाने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने पर ही देश का भला हो सकता है।

मायावती ने एक तरफ जहां विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला किया, वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट के बसपा प्रत्याशी राजवीर सिंह, पूर्वी दिल्ली सीट के प्रत्याशी संजय गहलोत सहित अन्य तीन सीटों पर बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर संसद भेजने की दिल्ली की जनता से अपील की। बहन मायावती ने कहा कि राजवीर सिंह को पहले हम उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी सीट से प्रत्याशी बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में हमने सोचा कि चूंकि ये दिल्ली के व्यवसायी, समाजसेवी के साथ यहीं के वाशिंदे हैं, सो इसलिए यहीं से प्रत्याशी बनाना ठीक रहेगा। इसलिए इन्हें  यमुनापार  के दंश झेल रहे उत्तर-पूर्व दिल्ली को  बेहतरीन दिल्ली  में बदलने के लिए यहां से उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि इस दौरान मायावती के साथ मंच पर राजवीर सिंह, संजय गहलोत समेत दिल्ली के बाकी तीन बसपा प्रत्याशी भी मौजूद थे।

मायावती ने अपने भाषण में भाजपा एवं कांग्रेस को खास निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने देश में  अच्छे दिन  लाने के लिए कई सारे लुभावने वादे करके सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया और न ही अच्छे दिन आए। इसी तरह इस बार के चुनाव में कांग्रेस भी एक बार फिर अति गरीब को ठगने के लिए छह हजार रुपये प्रतिमाह देने का नया प्रलोभन दे रही है। लेकिन, ये दोनों पार्टियां कभी गरीब एवं पिछड़ों की हितैषी पार्टी नहीं रही। ये पार्टियां सिर्फ प्रलोभन देकर सत्ता में बने रहने का प्रपंच रचती रहती हैं। अच्छे दिन एवं प्रतिमाह छह हजार प्रतिमाह देने से देश में किसी गरीब का भला नहीं होने वाला नहीं है, जब तक उनके पास स्थायी रोजगार नहीं होगा। इसलिए बसपा दिल्ली के इस मंच से वादा करती है कि यदि केंद्र में हमारी सरकार बनी, तो हम हर गरीब को सरकारी या गैरसरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देंगे, जिससे सही मायने में गरीबी दूर होगी।